कामगारों को भोजन – पानी का बीड़ा उठाया झांसी रेल मंडल ने

16

राकेश कुमार अग्रवाल / वरिष्ठ संवाददाता

झांसी। कोरोना वायरस के चलते हुए लाक डाउन के कारण घर वापसी कर रहे श्रमिकों को खानपान एवं जल की व्यवस्था का जिम्मा रेलवे बखूबी निभा रहा है।

ट्रेनों में पेंट्री कार न होने एवं स्टेशनों पर खान पान सेवा बंद होने के कारण घर वापसी कर रहे श्रमिकों के समक्ष भोजन पानी का संकट बडी समस्या बन चुका था।

झांसी रेल मंडल प्रबंधक संदीप माथुर और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में आने-जाने वाली निर्धारित सभी गाड़ियों में खान – पान की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे – झांसी, ग्वालियर, उरई, बांदा स्टेशन पर श्रमिकों के खानपान, स्नैक्स तथा पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के साथ-साथ आईआरसीटीसी भी खानपान में अपना योगदान दे रहा है।

7 मई से 26 मई तक आईआरसीटीसी द्वारा 2,65,453 खानों की व्यवस्था की जा चुकी है।
वहीं झांसी रेल मंडल द्वारा तक 73198 बिस्किटस के पैकेट, 56914 नमकीन के पैकेट , 63972पैक्ड पेय जल एवं 6160 केलों का वितरण किया जा चुका है। जिससे श्रमिक यात्रियों को यात्रा के दौरान खान पान की समस्या को सामना न करना पड़े।

यात्रियों को खान-पान देने हेतु कैटरिंग स्टाफ के साथ –साथ टिकट चेकिंग स्टाफ, स्काउटस एवं गाइडस तथा समाज सेवी संस्थाएं भी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे है। जिससे श्रमिक यात्रियों को खाद्य सामग्री का वितरण ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जा सके। स्टाफ द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण सामाजिक दूरी एवं फेस कवर की अनिवार्यता के साथ किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को न्यूनतम रहे।

27 मई को झांसी स्टेशन से 54 यात्री ट्रेनें गुजरी।

Click