कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी को लेकर डीएम ने घाटों का किया निरीक्षण

37

डलमऊ रायबरेली – कार्तिक पूर्णिमा एवं मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी डलमऊ पहुंचे सभी स्नान घाटों का निरीक्षण किया साफ सफाई प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए मंगलवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी डलमऊ पहुंचे वहां पर आगामी 27 नवंबर को लगने वाले विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं पूर्णिमा स्थान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया स्टीमर द्वारा सड़क घाट से लेकर तराई घाट तक बने स्नान घाटों का निरीक्षण किया मेला क्षेत्र में बनने वाले पार्किंग स्थल श्रद्धालुओं के रोकने की सुविधाओं पर भी समीक्षा की डलमऊ से रामदास पुर निवासी रामानंद ने शिकायत किया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है प्रकाश के लिए लगी हुई सोलर लाइट पिछले काफी दिनों से खराब पड़ी हुई स्नान घाट उबर खबर है आने जाने वाले मार्गों की साफ सफाई नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने 15 नवंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने राजा दल के ऐतिहासिक किले का भी निरीक्षण किया वहां पर बेहतर साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए बनने वाले पार्टी का स्थान का भी निरीक्षण किया सराय दिलावर के पास बनने वाले अस्थाई बस स्टैंड को जाकर देखा डलमऊ के कार्तिक पूर्णिमा मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर दराज से यहां पहुंचते हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं नगर पंचायत डलमऊ के द्वारा स्नान घाटों पर अनेक इंतजाम किए जाते हैं जिलाधिकारी ने सभी विभाग के कर्मचारियों को निर्देश किया कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं इस मौके पर उप जिलाधिकारी अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ ध्रुव नारायण यादव खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click