कार्तिक पूर्णिमा मेले में व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक

92

डलमऊ रायबरेली – अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में 27 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं और व्यवस्थाओं के क्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों के साथ डलमऊ तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया तथा मेले में विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई और क्षेत्रीय लोगों से मेले के दौरान उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्रीय लोगों से कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर व्यवस्थाओं के क्रम में विभिन्न प्रकार की समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि 15 नवंबर तक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए और भ्रमण के दौरान पूरे गडरियन संपर्क मार्ग की जर्जर स्थिति को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए और इसी मार्ग पर सिंचाई विभाग की जर्जर पुलिया को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए इसी क्रम में जल निगम स्वास्थ्य विद्युत विभाग वन विभाग विकासखंड लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग आदि के साथ नगर पंचायत द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि मेले के पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए यदि किसी विभाग द्वारा व्यवस्था में हीला हवाली पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

कार्तिक पूर्णिमा मेले में ट्रैक्टर ट्राली पर रहेगी रोक

अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने बताया कि इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा स्थान पर्व के अवसर पर ट्रैक्टर ट्रालियों का आना वर्जित रहेगा और यदि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां पाई जाएगी तो सीज करते हुए कार्रवाई की जाएगी और मेले में पर्याप्त रूप से पुलिस व्यवस्था की जाएगी जिसके माध्यम से रूट डायवर्जन और मेले में आने वाले वाहनों की बेरी केटिंग और पार्किंग व्यवस्था कराई जाएगी मेले में कुल 11 स्थान पर पार्किंग व्यवस्था कराई गई है वहीं 34 बैरियर लगवाए गए हैं जिन पर पर्याप्त रूप से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click