कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का करुंगा भरपूर प्रयास : जिलाध्यक्ष

29
  • किसानों, मजदूरों, वंचितों और दलितों के लिए सदैव संघर्षरत रही सपा

  • नये जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में फिर जिले में हर तरफ परचम लहरायेगी सपा : मनोज पांडेय

रिपोर्ट – दीपक राही

रायबरेली – करोना वैश्विक महामारी के बीच समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के सुपर मार्केट पार्टी कार्यालय में प्रथम आगमन पर नौजवान कार्यकर्ताओं द्वारा भारी भरकम माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया गया । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी सदैव किसानों, मजदूरों, वंचितों और दलितों के लिए संघर्षरत रही है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस निष्ठा के साथ हम पर विश्वास जताते हुए पार्टी का नेतृत्व सौंपा है । उसी तर्ज से पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए मैं समस्त कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का भरपूर प्रयास करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का सत प्रतिशत प्रयास करूंगा । उन्होंने यह भी कहा की पार्टी के स्थापना के समय से जुड़े हुए सभी सच्चे और कर्मठ सिपाहियों को अब तरजीह दी जाएगी । साथ ही नौजवानों और अन्य कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होने दी जाएगी । उन्होंने मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की पार्टी की नीतियों और विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाए जाने के लिए कमर कस लें । इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा की नये जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ और युवा एकजुट होकर पूरी ताकत लगाएंगे और एक बार फिर पूरे जिले में सपा का परचम लहरायेगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश पांडे, पूर्व विधायक आशा किशोर, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती, पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी सिंह, शीला सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास उर्फ मन्नी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं वरिष्ठ सपा नेता एडवोकेट ओपी यादव, पूर्व अध्यक्ष रामदेव यादव, अधिवक्ता अखिलेश माही, मुकेश रस्तोगी, पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव, मिश्री लाल चौधरी, सतीश पांडे उर्फ नीलू पांडे, चंद्रराज पटेल, सुरेश पटेल, शिवमोहन यादव, सौरभ यादव, रंजीत यादव, राहुल निर्मल, ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला, शिव मूर्ति सिंह राना, विनोद यादव, छविनाथ यादव, रामें यादव, अरशद खान, रज्जन लाल यादव, रामबाबू गुप्ता चेयरमैन लालगंज, बबलू लोधी, देवराज यादव, शमशाद अहमद, मोहम्मद साहिल, जितेंद्र मौर्य, अरविंद चौधरी, अमित आदि लोग मौजूद रहे ।

Click