किसान की 4 बीघा फसल नकली बीज के कारण हुई बर्बाद

73

रायबरेली: बीज में गड़बड़ी के चलते किसान की खड़ी धान की फसल 4 बीघा फसल नकली बीज के कारण बर्बाद हो गई। पीड़ित किसान बर्बादी पर आसू बहा रहा है, किंतु नकली बीज देने वाले दुकानदार को किसान पर रहम नहीं आया और उसको पीड़ित किसान को उल्टे धमका रहा है।

आपको बता दें कि थुलरई ग्राम तहसील डलमऊ निवासी देवेश कुमार पुत्र बदलू प्रसाद ने सदर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा चौराहा स्थित अमन सीड्स से नाथ कम्पनी के गोरखनाथ 509 वैरायटी का बीज खरीदा था किसान ने तो इस उम्मीद से बीज खरीदे थे कि उसके खेती में ये बीज धान का पौधा बनकर लहरायेंगे लेकिन उसे क्या मालूम था कि जो बीज उसने बोए हैं वो उसके खून पसीना की कमाई को डुबो देंगे किसान द्वारा अपने 4 बीघा खेत मे बीज बोने के बाद कई महीनों तक उसकी फसल तैयार नही हुई तो किसान को चिंता सताने लगी जिसके बाद किसान ने लोगो से जानकारी करी तो पता चला कि ये बीज तो नकली हैं जिसे सुन किसान भौचक्का रह गया। जब बिना बाली की फसल देखी तो सदमे से किसान बेहोश हो गया। परिजन पानी के छीटें मार कर किसान को होश में लाए। पीड़ित किसान का कहना है बीज की दुकान से धान का बीज लिया था किंतु बीज नकली होने के कारण फसल नहीं हुई । पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नकली बीज बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कारवाई की मांग की है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click