किसान यूनियन ने गोंदी चौराहे पर लगाया जाम

8

 

जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए


कुलपहाड ( महोबा )
पंजाब , हरियाणा , दिल्ली से होता हुआ किसानों का गुस्सा बुंदेलखंड आ पहुंचा है . शनिवार को किसान यूनियन के नेता किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर गोंदी चौराहे पर आ डटे .
किसानों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की . उन्होंने तीनों कृषि बिलों को किसान विरोधी बताते हुए उन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की .
किसानों ने विद्युत व्यवस्था मैं सुधार कर सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने व बिजली विभाग के द्वारा किसानों का शोषण रोकने के लिए सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने , विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर की गई एफ आई आर तत्काल वापस लेने , अन्ना प्रथा पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की . किसान बिजली समस्या को लेकर एसडीओ दफ्तर में भी घुस गए थे .
प्रदर्शन का नेतृत्व किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने किया . प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव अखिलेश रावत , कृष्ण कुमार शर्मा , राकेश साहू , उमा , चतुर्भुज पटेल , प्रमोद कुमार , दिनेश कुमार निरंजन , देवीदीन राजपूत , सुग्रीव खेवरिया , संतोष तिवारी , किरन पाठक , तारा देवी , पुष्पा , उपदेश राजपूत , प्रमोद यादव समेत सैकडों किसान शामिल थे . बाद में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा .

Click