बाँदा— किसान यूनियन ने आज किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया ।
बता दे कि कोरोना लाकडाउन के चलते किसान न तो अपना पंजीयन ही करा पा रहा है और न ही माल बेच पा रहा है । किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि लाकडाउन के चलते जनसेवा केन्द्र भी बन्द है जिसके कारण किसान न अपना पंजीयन करवा पा रहा है और न ही सरकारी क्रय केन्द्रों में अपना माल बेच पा रहा है ।इसके लिए गावँ गावँ खरीद केंद्र खोले जाए और वही पर ही रजिस्ट्रेशन की प्रकिया की जाय साथ ही लापरवाह अधिकारियों को दण्डित किया जाए । किसान सम्मान निधि में जो किसान इस योजना को पाने से वंचित रह गए है उन्हें तत्काल दिया जाए क्यों कि जिला स्तर से बैंकों से गड़बड़ी हो रही है । किसानों का कर्ज और बिजली का बिल माफ किया जाए । जैविक खेती और जड़ीबूटी की खेती हेतू प्रत्येक जिले में मंडी सुनिश्चित की जाए जिससे उचित मूल्य मिल सके । सब्जी उगाने वाले किसानों , फूलों/ बागवानी करने वाले किसानों को इस लाकडाउन मे भारी क्षति हुई है जिसका तत्काल सर्वे करवाकर उचित मुवावजा दिया जाए ।
किसान यूनियन ने विभिन्न माँगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
Click