रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:—- ज़िले में अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके समुचित इलाज के लिए यूँ तो आई०सी०डी०एस एंव स्वास्थ्य विभाग पुरे जोर शोर से कार्य कर ही रहें हैं , मुहीम में साथ देने के लिए अब उद्यान भी आगे आया है ,जनपद में IMSAM प्रोग्राम एंव आई०सी०डी०एस० की देखरेख में उद्यान विभाग के सहयोग से गंभीर कुपषित बच्चों के परिवार में भोजन पदार्थों की उपलब्धता हेतु एक पायलट गतिविधि “कृषि आधारित पोषण “ गतिविधि का संचालन किया गया था जो की शुरुआत में दो ग्राम जामु एवं .सिकलोढी ब्लाक बिसंडा एंव कमासिन में शुरू हुआ था ,जिसकी सफलता को देखते हुए तथा पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्कूलों में न्यूट्री गार्डन की पहल को आगे बढ़ाते हुए इस गतिविधि को बाँदा के हर ब्लॉक के 20-20 गांव में शुरू किया जा रहा है, इस क्रम में आज बाँदा जिला के मुख्य विकास अधिकारी सुधीर गेहलोत(IAS) ने जिला उद्यान कार्यालय से पौधों से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ।
अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की ज़िले को स्वास्थ्य एवं पोषण के मामले में बुंदेलखंड में नंबर एक पर लाने का प्रयास जारी रहेगा क्यूंकि जब तक इन दोनों के स्तर में सुधार नहीं होगा विकास के बाकी मायने बेमानी रह जायेंगे , उन्होंने कहा की ज़िले के समग्र विकास हेतु सभी विभाग मिल जुल कर कार्य करें तथा अभिसरण एवं नवोन्मेष के माध्यम से ज़िले को बुलंदी पर ले जाये।
इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी परवेज़ खान, यूनिसेफ के मंडल स्तरीय पोषण सलाहकार अंशुमान , जिला स्तरीय कोऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार ,बाल विकास परियोजना अधिकारी रामप्रकाश , नवनीत त्रिपाठी एवं राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।