कुलपहाड़ श्री किशोर गोस्वामी डिग्री कॉलेज में टेबलेट वितरित

79

युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत कुलपहाड़ में छात्राओं को टेबलेट वितरित

कुलपहाड़, महोबा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत परास्नातक के छात्र छात्राओं को तकनीकी रुप से मजबूत करने हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय कुलपहाड़ में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी व प्रभारी प्राचार्य दिनेश , राजेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई। ऐसे में कई छात्र है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लांच की गई है।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जा रहे हैं। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आकाश मिश्र ने किया। लाभान्वित होने वाले छात्र छात्राओं में उत्कर्ष मिश्र,भरत कुमार, अजयकांत, दिव्या पांडे, आरती यादव, उमादेवी अहिरवार, प्रतीक्षा सोनी, जीतना राजपूत व समस्त स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click