रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
कार्यक्रम के दौरान मा0 कैबिनेट मंत्री ने जन सामान्य को मास्क वितरित करने के साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया।
प्रतापगढ़ दिनांक 30 मई 2021, आज केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुए कार्यक्रम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ “मोती सिंह” जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम में जनसेवा के बारे में जानकारी देते हुए कोरोनावायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के महत्व को समझाते हुए उपस्थित जनसमूह को मास्क का वितरण किया तथा जनपद वासियों के स्वास्थ्य की कामना की। माननीय मंत्री जी आज विधानसभा पट्टी के ब्लॉक आसपुर देवसरा स्थित ग्राम रुद्रपुर, ग्राम मुजाही बाजार में आयोजित कार्यक्रम सेवा ही संगठन के दौरान जन सामान्य को संबोधित किया एवं वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पट्टी श्री राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य श्री गिरीश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, श्री सतीश सिंह, श्री कमला तिवारी, प्रधान धूती खेदन लाल जायसवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत पट्टी श्री रामचरित वर्मा, नगर पंचायत के सभासद गण तथा क्षेत्रों के प्रधान व बीडीसी वरिष्ठ अधिवक्ता राम गुलाब सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा जनहित में प्रसारित।