केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने जिले का किया निरीक्षण

96

योजनाओं का किया भौतिक सत्यापन

अमेठी-केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने जिले का निरीक्षण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जल सरंक्षण अभियान के अन्तर्गत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। तथा योजना से लाभान्वित किसानों से संवाद भी किया। गौरतलब हो कि राजेन्द्र कुमार कुरील निदेशक (ई) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार/ केन्द्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान ने जिले में चल रही योजनाओं को देखने राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट जायस में जल संरक्षण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभाग अधिकारियों साथ बैठक कर उनके द्वारा जल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभागीय कार्यों / योजनाओं की समीक्षा की गयी। उसके बाद सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, मनरेगा एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। उद्यान विभाग द्वारा संचालित “पर ड्राप मोर क्राप” माइक्रोइरीगेशन योजना के अन्तर्गत कृषकों के प्रक्षेत्रों में स्थापित ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम के निरीक्षण के क्रम में विकास खंड अमेठी के ग्राम सभा जंगल रामनगर के कृषक बैजनाथ मौर्य के खेत में कद्दूवर्गीय फसल में स्थापित ड्रिप सिस्टम एवं विकास खंड भादर के ग्राम सभा नागर डीह में कृषक प्रमोद कुमार, राम सजीवन व जगन्नाथ सिंह के खेत में स्थापित मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम का भी निरीक्षण किया गया।

किसानों की संयंत्र के प्रति रुचि देखकर एवं जल सरंक्षण प्रयास के कार्यों को देखकर निदेशक ने प्रसन्नता जाहिर की। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई, खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक संजय यादव, उद्यान निरीक्षक प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।

अमेठी

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Click