कोटे की दुकानों पर हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन-सरकार के नमक-तेल वाले राशनों का वितरण

1041

डलमऊ रायबरेली – चुनाव आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई और खाद एवं रसद विभाग के आयुक्त जिलाधिकारी व जिला पूर्तिअधिकारियों को पत्र जारी कर कार्ड धारकों को बांटने वाले निशुल्क तेल चना व नमक के पैकेट पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के फोटो लगे होने पर वितरण से अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी थी लेकिन कोटे की दुकानों पर पहुंच चुके पैकेट आचार संहिता के बाद कार्ड धारकों को बांटे जा रहे हैं रविवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के कोटे की दुकानों पर जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी अंजान बने रहे कोटे की दुकान संतपुर व अन्य दुकानों में सुबह से ही कार्ड धारकों की भीड़ लगी रही कोटेदार द्वारा नमक तेल व चना का पैकेट वितरण किया जा रहा है जबकि राशन का वितरण अभी नहीं हो रहा है फिलहाल पूर्ति विभाग के द्वारा जल्द से जल्द फोटो लगे पैकेट कार्ड धारकों को पहुंचाने का क्रम चल रहा है वही नाम न छापने की शर्त पर कार्ड धारको ने बताया कि कोटेदार द्वारा बुलाकर सबको जल्दबाजी में तेल नमक व चने का वितरण किया जा रहा है जबकि राशन बाद में बांटने की बात कही जा रही है इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी डलमऊ आशीष मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click