रिपोर्ट- संदीप कुमार
लालगंज(रायबरेली)!सरेनी-शुक्रवार को कोतवाली परिसर सरेनी में चौकीदारों की बैठक आहूत हुई!उपजिलाधिकारी लालगंज विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई!चौकीदारों की बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि चुनाव व होली का त्यौहार दोनों नजदीक हैं!चुनाव हो चाहे होली दोनों ही समय अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ जाता है,इसलिए चौकीदारों को चौकन्ना रहना होगा यदि गांव में कहीं गुटबाजी,चुनावी माहौल को लेकर तनातनी,विवाद या मारपीट की आशंका होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें!वहीं चुनाव व होली त्यौहार के दरमियान गांवों में अवैध शराब की भट्ठियां धधकने लगती हैं,यदि कहीं शराब बनने या बिकने की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना भी पुलिस समेत प्रशासन को दें तत्काल कार्यवाही की जाएगी!इस मौके पर सीओ लालगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी,थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रसाद पांडेय,उपनिरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा,एसएसआई रामराज कुशवाहा,मो. जिब्राइल,ओ.पी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!