कोरोना एलर्ट : कौशाम्बी में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 9

6
ag_1588259050
प्रतीकत्मक फोटो
कौशाम्बी : कोरोना मरीजों की संख्या हुई 9
 
— 2 मरीज इलाज के बाद हो चुके है स्वस्थ 
 
 कौशाम्बी | जनपद में कोरोना धनात्मक मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 9 पहुंच गई है। सबसे अधिक मरीज सिराथू तहसील में सामने आये है। एक मरीज सदर तहसील प्रयागराज व् चायल तहसील की सीमा में मिला है। देर शाम स्वास्थ्य महकमे में मरीजों की रिपोर्ट धनात्मक आने से बाद हड़कंप की स्थित है। कोरोना नियंत्रण में लगे अफसर इलाके में मौजूद होकर सेनेटाइजेशन के काम में लगे है। 
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन चतुर्वेदी ने बताया, सिराथू तहसील के ख्वाजकीमई व् टाण्डा गांव में 2 प्रवासी महाराट्र से व पूरामुफ्ती बाजार में दिल्ली से एक प्रवासी 11 मई को जनपद पहुंचे थे। जिनकी मेडिकल जाँच कराई गई। रिपोर्ट देर शाम मिली है जिसमे 3 प्रवासी कोरोना धनात्मक पाए गए है। जिन्हे एकांतवास गृह से प्रयागराज के कोरोना अस्पताल झूसी रेफर कर दिया गया है। अब तक जनपद में 9 कोरोना के धनात्मक मरीज सामने आ चुके है। जिसमे 2 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है। 
Click