कौशाम्बी | कोरोना काल में पुलिस कर्मी खुद को फिट रखकर ज्यादा से ज्यादा समय तक अपनी डियूटी पर मुस्तैद रह सके। इस अवधारणा पर शुक्रवार से जनपद के पुलिस आला हकीमो ने काम करना शुरू कर दिया है। अफसरों ने पुलिस के जवानो को मजबूत इम्यून सिस्टम व् फिट रखने को सुबह योगाभ्यास क्लासेज शुरू की है। अफसरों का मानना है कि योग के सहारे पुलिस कर्मी अपने काम के बोझ, मजबूत इम्यून सिस्टम व् अधिक समय तक चुस्त-दुरुस्त होकर जनता की सेवा कर सकते है।
एसपी अभिनदन ने बताया कि योग की विधा को अपना कर हर की अपने आप को फिट रख सकता है। पुलिस कर्मियों को कोरोना से जारी जंग में सबसे ज्यादा चुस्त-मुस्तैद, मजबूत इम्यून सिस्टम को आवश्यकता होती है। जिसको ध्यान में रखकर पुलिस लाइन में योग क्लासेज शुरू कराई गई है। इस क्लासेज में रिजर्व पुलिस कर्मी, थाना पुलिस कर्मी व् थानेदारो को निर्धारित समय सारिणी के आकर योगाभ्यास कर खुद को फिट रखने का हुनर सीखना है। जिससे कोरोना के जारी जंग में पुलिस के योद्धा ज्यादा से ज्यादा समाज को अपना योगदान दे सके।
Click