कोरोना का कहर: लगभग 38000 पहुँचे कोरोना पीड़ित

30

आने वाले दिनों में प्रवासी मजदूर बन सकते सिरदर्द

लखनऊ:-

  • “कोरोना वायरस” को लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया प्रदेश की वर्तमान स्थिति

  • प्रदेश में अब तक 37,900 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण

  • उत्तरप्रदेश के 67 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, 8 जनपद में आज तक कोई भी संक्रमण नहीं

  • उत्तरप्रदेश के 67 जनपदों में अब तक कुल 2998 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसमें 1152 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं

  • पूरे उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना के 1808 एक्टिव केस

  • 2998 कोरोना पेशेंट्स में पूरे प्रदेश में सिर्फ आज कोरोना के 118 नए केस पॉजिटिव मिले-

  • प्रदेश में 100588 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की

  • प्रदेश में कुल 1,66,369 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है

  • 10,797 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है

उत्तरप्रदेश में अभी तक के कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण-

अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1130 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए

उत्तरप्रदेश में अभी तक कोरोना से कुल 60 मौतें हुईं

( समस्त डाटा 6 मई, 2020 तक के लिए गए हैं। )

Click