कोरोना के चलते जलविहार मेला नहीं लगेगा

11

मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर नहीं निकलेंगे धार्मिक जुलूस

कुलपहाड (महोबा) कोरोना वायरस के डर ने सामाजिक व धार्मिक क्रियाकलापों को थाम दिया है। ऐतिहासिक जलविहार मेला का आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा। मोहर्रम और गणेश चतुर्थी पर निकले वाले धार्मिक जुलूसों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

नगर कोतवाली में आयोजित सांप्रदायिक सौहार्द कमेटी की बैठक में कोतवाली निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि इस वर्ष कोई भी धार्मिक त्योहार नहीं मनाये जायेंगे । मोहर्रम , गणेश चतुर्थी व मेला जलविहार पर निकलने वाली शोभा यात्रा व जुलूस नही निकाले जायेंगे , न ही गणेश चतुर्थी पर्व पर पंडाल सजाये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी लोग त्योहारों को कोरोना महामारी को देखते हुए घरों पर रहकर सादगी से मनायें । उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय में दिशा निर्देश दिए है । जिसमे इस आशय की जानकारी दी गयी है । कहा कि यह महामारी जानलेवा है इससे बचाव की सख्त आवश्यकता है ।
इस मौके पर अमित प्रताप सिंह , अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत निर्दोष कुमार , सगीर पहलवान , डॉ किशोरी लाल सोनी , राधाकान्त वर्मा , नीतू चौबे , संतोष चतुर्वेदी , रामराजा सोनी , हरी अनुरागी , मानवेन्द्र सिंह , राहुल अग्रवाल नसीम खान , सुरेश सोनी दर्जनों लोग मौजूद थे।

Click