कोरोना टेस्टिंग के दौरान लैब टेक्नीशियन व डाट्स कर्मी हुए बेहोश

9

बेलाताल ( महोबा ) बेलाताल में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लेते समय पीपीई किट धारक लैब टेक्नीशियन व डाट्स कर्मी बेहोश होकर गिर पडे। दोनों कर्मियों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया।

बेलाताल में दो कोरोना पाजिटिव पेशेंट निकलने के बाद डीएम ने प्रतिदिन ३०० लोगों के सैंपलिंग के आदेश दिए थे। सामु. स्वा. केन्द्र में तैनात लैब टैक्नीशियन प्रवीण कुमार व डाट्स कर्मी मनोज रावत सुबह से सैंपलिंग कक्ष में पीपीई किट पहने लोगों की सैंपलिंग कर रहे थे। जब दोनों लोग १०१ लोगों के सैंपल ले चुके थे तभी दोनों लैब टैक्नीशियन बेहोश हो गए।

गौरतलब है कि पीपीई किट तब तक नहीं उतारी जाती जब तक कि सभी की सैंपलिंग नहीं हो जाती है।
लैब टेक्नीशियन के बेहोश होने पर दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया।

Click