कोरोना पॉजिटिव कैंसर पीड़ित की लखनऊ में मौत

20

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह रायबरेली : जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिले कैंसर पीड़ित वृद्ध की रविवार को एसजीपीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मृत्यु की वजह कोराना था या फिर कैंसर, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अपने यहां कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का ये पहला मामला है। ऊंचाहार के सरायं अख्तियार गांव निवासी 60 वर्षीय शख्स को कैंसर था। जिसका इलाज मुंबई में चल रहा था। 28 अप्रैल को वह अपने नातियों के साथ एंबुलेंस से वापस घर लौटा था। छह मई को उसके दोनों नातियों में कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसकी जांच कराई गई। 10 मई को उसमें भी कोरोना संक्रमण की बात सामने आई। उनको लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंसर से तकलीफ बढ़ी तो चिकित्सकों ने उन्हें एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया। जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली। अभी उनका शव उसके परिवारजनों के सिपुर्द नहीं किया गया है। बता दें कि जिले में अब तक कुल 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 44 लोग स्वस्थ्य होने के बाद अपने घर जा चुके हैं। शेष सात लोगों में से ये वृद्ध भी शामिल था। शेष छह लोगों को एल-1 फैसिलिटी सेंटर रेयान इंटरनेशनल स्कूल में भर्ती किया गया है।सीएमओ डॉ. संजय कुमार का कहना है कि वृद्ध की मौत संभवत: कैंसर से हुई है। स्पष्ट जानकारी एसजीपीजीआइ के चिकित्सक ही दे सकते हैं। बॉडी परिवार को देनी है या नहीं, ये निर्णय लखनऊ प्रशासन करेगा।

100 की रिपोर्ट आनी शेष

जिले से अब तक 2198 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1954 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 100 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। जबकि 89 सैंपल रिपीट किए गए हैं।

Click