कोरोना महामारी के बीच सिद्धार्थ त्रिवेदी ने समर्थकों को दिया संदेश

28

लालगंज (रायबरेली)। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के मद्देनजर अपने समर्थकों को अपना संदेश प्रेषित करते हुए कहा है कि…

दोस्तों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश संकट से गुजर रहा है। मानवता, गरीबों, कमजोरों, कामगारों, श्रमिकों, किसानों, रोज-कमाने खाने वालों पर गाज गिर गयी है।

ऐसे में हमारे तमाम साथी, संगठन जो भी जिस स्तर पर राहत कार्यों में लगे हुए हैं मैं उनसे प्रेरित हूँ, उनको सलाम करता हूँ। आप सभी से अनुरोध करता हूँ, कि इस नाजुक वक्त में सभी तरह के मतभेद, मनभेद व वैचारिक भेद भुलाकर सकारात्मक रहे, अच्छा कार्य करने वाले लोगों की प्रशंसा करें उनकी फोटो डालकर शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन करें।यह समय किसी की खोट निकालने या आलोचना करने का नहीं है।सरकार व प्रशासन की मदद करें।लाकडाउन के दौरान सरकार व प्रशासन कद नियमों का सख्ती से पालन करें।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।आप सभी के योगदान से प्रेरित होकर मैंने फैसला किया है जब तक लाकडाउन चलेगा, मैं पूरे दिन में सिर्फ एक टाइम भोजन करूँगा, ताकि एक वक्त का भोजन किसी मजबूर को मिल सके। इसके अलावा मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा।

अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click