परिस्थितियां हैं गंभीर प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की कर रहा है अपील
रायबरेली- लाकडाउन 4.0 के बीच शहर की मेन मार्केट में लोगों की दिख रही चहलकदमी। सुपर मार्केट में आमदिनों की तरह लोग घरों से जरूरत के समान लेने के लिए घरों से निकल रहे, शहर की सड़कों पर चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन की दिख रही भीड़। जिंदगी पटरी पर जरूर लौटने का प्रयास कर रही है लेकिन मिल रहे पॉजिटिव केस प्रशासन के साथ-साथ जनता की भी मुश्किलें बढ़ा देते है। हालांकि इस लॉक डाउन में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं।जनता को पूरे एहतियात के साथ रहने की सलाह दी गई है जहां तक जरूरत हो सके घरों में ही रहे क्योंकि भारत में लगातार कोरोना संकट गंभीर होता जा रहा है। ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है इस सबके बीच जरूरत का सामान लेने जनता अपने घरों से निकलती है सुरक्षा उपाय जनता के द्वारा किए जा रहे हैं लेकिन कहीं – कहीं चूक भी हो रही है। जनता के मन में यह भी है कैसी दोबारा से पहले जैसा कामकाज शुरू हो सके लेकिन बदलती परिस्थितियां बिल्कुल भी विपरीत है। जिला प्रशासन सक्रिय है हर एक स्थिति पर नजर गड़ाए बैठा है।