कोरोना सम्मान समारोह से पूर्व अधिकारियों को बीजेपी विधायक ने कौन सी नसीहत दे डाली

131

सलोन,रायबरेली।तहसील सभागार में आयोजित कोरोना सम्मान समारोह से पूर्व अधिकारियों को बीजेपी विधायक की ख़री खोटी सुननी पड़ी।बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी ने कार्यक्रम से पूर्व डीह, छतोंह,सलोन,तीनो विभागों के अधिकारियों के पेच कसे।उन्होंने कहा कि तहसील,थाना हो या फिर ब्लाक के अधिकारी जनता के काम मे ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी।विधायक ने दल बहादुर कोरी ने अफसरों से कहा कि ब्लाक परिसर में मृतक प्रमाण पत्र से लेकर निवास प्रमाण पत्र के लिए सेकेट्ररी जनता को परेशान करते है ऐसे नही चलेगा।प्रवासी मजदूर गावो में आ गया है।कितने मजदूरों को मनरेगा में काम मिला,उसकी पूरी डिटेल उन्हें चाहिए।प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मरीजो से पक्षपात की शिकायत पर विधायक ने सुधरने का अल्टीमेटम डाक्टर को दिया है।उन्होंने शिक्षा विभाग को आड़े हाथों लिया।कहा कि इतनी बड़ी महामारी में शिक्षा विभाग ने सहयोग नही किया है ये दुःखद है।कोटेदार आम जनता को राशन देने में घटतौली कर रहा है।विधायक ने एसडीएम को निर्देशित किया कि ऐसे कोटेदारों सख्त कार्यवाही की जाये।और उसकी रिपोर्ट उन्हें सौपी जाये।उन्होंने कहा कि गौ कसी की घटना में अगर कोई लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
राजस्व और पुलिस के मामलों में राजस्व विभाग ढीला है।अगर राजस्व विभाग के लेखपाल नही सुनते या फिर कार्यो में लापरवाही बनी रहती है,तो तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।तीनो नगर पंचायत को 15जून से पहले नाला सफाई के निर्देश दिए गए है।वही विद्युत विभाग की लचर कार्यवाही शैली पर विधायक दल बहादुर ने जेई को फटकार लगाई है।वही कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click