कोरोना से दिनरात लड़ रहे पुलिस बल का भी होगा 50 लाख का बीमा

48

Corona से जंग ने पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स पूरी ईमानदारी से लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं इसी के चलते पहले यूपी सरकार ने अस्पतालकर्मियों को सुरक्षा देने के लिए सभी का बीमा कराने का आदेश दिया था। इसके बाद अब ये न्यूज भी सामने आ रही है आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में यूपी पुलिसकर्मियों को भी सरकार की तरफ से बीमा का ऐलान हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए आदेश दे दिया है। यूपी सरकार के ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।

किया गया ट्वीट

इस समय लोगों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाने और नियम पालन करवाने के लिए यूपी पुलिस फील्ड पर लगी हुई है। ऐसे में सरकार की तरफ से उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा देने के आदेश दिए हैं। जिसके बारे में बुधवार यानी कि आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में लिखित फैसला दे दिया जाएगा। यह फैसला आज शाम पांच बजे तक आ सकता है।

हर जगह डटे हैं पुलिसकर्मी

अगर पुलिसकर्मियों की बात करें तो राशन व खाना पहुंचाने और कोरोना संक्रमित लोगों को तलाश कर क्वॉरेंटाइन में भेजने तक का काम भी खाकी वर्दी ही करती नजर आ रही है। पुलिस ही संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों के आसपास नजर आती है। ऐसे में पुलिस को भी खतरे से दूर नहीं माना जाता जा सकता है। जिसको देखते हुए सीएम योगी ने ये फैसला किया।

Click