कोरोना से निपटने को भाजपा ने चलाये विविध अभियान

7

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बांदा। अपनी चुनावी रणनीति के तहत भाजपा अन्य मुद्दों के साथ-साथ अगले विधान सभा चुनाव मे वैश्विक महामारी कोरोना को भी अपना हथियार बनायेगी। इसके लिये व्यापक रणनीति बनाई गई है। प्रदेश वासियों को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा 15 जुलाई तक चार अभियान चला रही है।अभियान के प्रथम चरण मे सेवा ही संगठन है के तहत वैक्सीनेशन ड्राइव योजना अभियान की शुरुआत की गई है,भाजपाइयों ने जिले के सभी 16 मंडलों में पंजीयन केंद्र बनाकर आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सीएचसी और पीएचसी को भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिया गया है।

इस संदर्भ में बांदा के एक होटल में लगाए गए शिविर का कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह व आइजी के. सत्यनारायण ने शुभारंभ किया।

जिला कार्यालय में इसको लेकर बैठक हुई। इसमे लिये गये निर्णयके अनुसार वैक्सीनेशन ड्राइव योजना अभियान का जिला संयोजक उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी को बनाया गया है । जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएचसी व पीएचसी को गोद लेने के अभियान की जिम्मेदारी महामंत्री संजय सिंह को दी गई है। पोस्ट कोविड सेंटर संचालन अभियान का जिला संयोजक मनोज पुरवार और सरकारी योजना लाभार्थी अभियान की जिम्मेदारी पंकज रैकवार को सौंपी गई है।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों को लिया गोद

जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी को भाजपा के विधायक, सांसद, चेयरमैन, बोर्डों के सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों ने गोद लिया है। जिसके तहत सीएचसी जसपुरा को जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, पीएचसी मटौध को महोबा हमीरपुर तिदवारी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सीएचसी बबेरू और पीएचसी बिसंडा को बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, पीएचसी कमासिन को बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, स्योढ़ा पीएचसी को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी सीएचसी को विधायक राजकरण कबीर, पीएचसी तिदवारी को विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने गोद लिया है।

इसी क्रम मे भाजपा दक्षिणी मंडल ने एक होटल में मेगा कैंप लगाया, शुभारंभ कमिश्नर दिनेश सिंह, आइजी के.सत्यनारायण, जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद और धर्मेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। तीन सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीयन कराया। सीएमओ डा. एनडी शर्मा, मनोज जैन, राजकुमार राज, आशुतोष तिवारी, मनोज पुरवार, रजत सेठ, दिलीप गुप्ता, इंद्रजीत राजपूत आदि मौजूद रहे।

Click