कोरोना से बचाव को रहे चौकस

5

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोनावायरस के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से हॉटस्पॉट क्षेत्र के बारे में सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली उन्होंने कहा कि शहर तथा गांव में जहां पर हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है लगातार होम डिलीवरी के माध्यम से सभी सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि सभी ग्रामों में ग्राम प्रधान, सचिव, ग्राम निगरानी समिति को सक्रिय रखें और हॉटस्पॉट का पालन शत-प्रतिशत ग्राम तथा नगर में प्रॉपर तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि गूगल ऐप के माध्यम से प्रतिदिन निगरानी समितियों से फीडबैक लिया जाए विकास भवन में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना कर लिया जाए। अगर ग्राम प्रधान से वार्ता नहीं हो पाती तो समिति के अन्य सदस्यों से वार्ता की जाए इस कार्य का सुपरविजन जिला पंचायत राज अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन की स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया जाए प्रगति बहुत कम है सभी जन सुविधा केंद्रों के प्रभारियों को मैसेज करके कार्य को शुरू कराएं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए कोई भी करो ना संक्रमित मरीज पाया जाए तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि जो मारीज जिला अस्पताल पर आए उसका इलाज करें किसी मरीज को जिला अस्पताल से वापस न किया जाए। तथा अस्पताल में डिलीवरी भी कराई जाए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि जिन लोगों की रिपोर्ट प्रथम बार निगेटिव प्राप्त हुई है उनकी दूसरी बार सैंपल की जांच कराएं तथा जहां पर केस आ रहे हैं उन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें तथा उस क्षेत्र के लोगों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा लिया जाए।अगर कहीं कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो संबंधित उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से संपर्क करके व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जो बरगढ़ के जमीरा गांव का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है उसके संपर्क में जितने भी व्यक्ति आए हैं उनको तत्काल क्वॉरेंटाइन कराएं। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन प्रवासियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनका तत्काल ऑनलाइन करा कर राशन कार्ड बनवाएं तथा उसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी रामनगर द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है इन्हें तत्काल हटा दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने खंड विकास अधिकारी मानिकपुर श्री राजेश नायक को निर्देश दिए कि मानिकपुर क्षेत्र का भ्रमण करके जिन प्रवासियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं तत्काल उनका रजिस्ट्रेशन करा दें। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को पूरे मनोयोग से करें तथा सभी लोग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जो नोडल अधिकारी गांव में खाद्यान्न वितरण कराने नहीं गए हैं उनकी सूची दें ताकि इस माह का वेतन रोका जा सके। जहां पर ईपास मशीन की बैटरी खराब है उसके लिए शासन को पत्र भेजा जाए।उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी राजापुर द्वारा गेहूं क्रय केंद्र छीबो तथा पराको का निरीक्षण किया गया है जो बंद पाए गए हैं उन्होंने सहायक निबंधक सहकारी समितियों को निर्देश दिए कि तत्काल केंद्र प्रभारियों को निलंबित करके दूसरे कर्मचारी की तैनाती की जाए तथा अपर जिलाधिकारी से कहा कि सहायक निबंधक सहकारी समितियों के खिलाफ भी शासन को पत्र भेजा जाए।जिलाधिकारी ने सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि सब्जी मंडियों पर भीड़ ना होने पाए पब्लिक की एंट्री को पूर्णतया बंद कर दिया जाए।हॉटस्पॉट के क्षेत्रों पर होम डिलीवरी पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कृषि, पंचायती राज, पशुपालन, विद्युत, श्रम, बैंक, पोस्ट ऑफिस, औषधि, आयुष कवच एप, आरोग्य सेतु एप, पेयजल योजनाओं आदि की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click