कोविड जांच में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

12

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बाँदा– बिसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कोई भी समुचित व्यवस्था ना किए जाने पर सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए अस्पताल प्रांगण पर लाइन में लगे रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में कोरोना की जांच कराने के लिए सैकड़ों लोग लाइन में खड़े रहे। सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा। कस्बे के बाशिंदों ने अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोई भी व्यवस्था ना किए जाने का आरोप लगाया है। कस्बे के विनोद द्विवेदी, बालेंद्र तिवारी, विवेक सिंह, सहित अन्य लोगों ने बताया कि प्रतिदिन कोरोना की जांच के लिए दूरदराज क्षेत्रों से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है, अस्पताल में बदहाल व्यवस्था के कारण मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता। कोरोना की जांच कराने आए लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा।

Click