कौशाम्बी : नक़ल के दावे की खुली पोल, कापियां बरामद, संदिग्ध गिरफ्तार

17
  
कौशाम्बी | जनपद में नक़ल विहीन परीक्षा कराये जाने के दावे की पोल खुल गई है | सैनी थाना क्षेत्र के अमिरतापुर गांव स्थित हरिओम साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के बाद कापियों के बदलने के खेल का पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ किया है | पुलिस को सूचना मिली थी कि केंद्र के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से गणित के पेपर की कपिया बदली जानी है | मुखबिर का इशारा मिलते ही सर्किल अफसर सिराथू व् स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर से 2 दर्जन से अधिक कापिया बाहर लिखी हुयी बरामद की है | पुलिस ने मामले के एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूंछ-तांछ कर रही है | परीक्षा केंद्र में नक़ल के इस गोरखधंधे का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है | 
सिराथू तहसील क्षेत्र के अमिरतापुर स्थित हरिओम साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रथम पाली में गणित की परीक्षा थी। परीक्षा परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र में हर दिन कॉपियां बदलने का खेल चोरी छिपे चल रहा था। मंगलवार को गणित के पेपर के दौरान सीओ सिराथू रामवीर सिंह व् स्टैटिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने हरिओम साहू उच्चतर विद्यालय में छापा मारा | कार्यवाही के दौरान विद्यालय के अंदर 30 कापिया ऐसी मिली जो परीक्षा केंद्र में नहीं लिखी गई थी | पुलिस ने केंद्र से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है | युवक को पब पुलिस सैनी थाने में लेकर पूंछ-तांछ कर रही है | पुलिस को उम्मीद है कि युवक बोर्ड परीक्षा में नक़ल के इस गोरखधंधे में लिप्त बड़े नामो का खुलासा कर सकता है | पुलिस अधिकारी अभी हिरासत में लिए गए युवक का नाम मीडिया को बताने से परहेज कर रही है | 
इस सम्बन्ध में सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर परीक्षा केंद्र हरिओम साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छापा मार कार्यवाही की गई है | जहाँ से पुलिस को 30 कापिया केंद्र से बाहर की लिखी हुयी मिली है | स्टैटिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश की निगरानी में कापियों को सीज़ कर जप्त कर लिया गया है | एक संदिग्ध युवक हिरासत में लिया गया है | नक़ल अधिनियम की सुसंगत धाराओं में लिखपढी की जा रही है | 
Click