कौशाम्बी | जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों में 2 मरीज लॉक डाउन के दूसरे चरण में स्वस्थ होकर घर जा चुके है। स्वास्थ्य महकमे से जारी ताज़ा रिपोर्ट में अनुसार जिले में 27 एक्टिव मरीज है। जिनमे 06 मरीज प्रयागराज के कोटवा झूसी स्थित एल -01 सुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 04 मरीज प्रतापगढ़ के गाय घाट एल -01 सुविधायुक्त ट्रामा सेंटर व 17 मरीज एल 01 सुविधायुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर (विस्तार पटल) में उपचारित किये जा रहे है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया, जनपद में ताज़ा कोरोना संक्रमित मरीज 29 अब तक पाए गए है। जिनमे 2 मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ होकर घर में रह रहे है। एक्टिव मरीज 27 है, जिनका प्रतापगढ़, प्रयागराज व् कौशाम्बी के एल 01 सुविधायुक्त अस्पताल में इलाज जारी है। डॉ मणि ने जनपद की जनता से अपील की है कि वह सजग और सुरक्षित घरो में रहे। भारत सरकार द्वारा जारी नियमावली का पालन करे।
Click