मामूली बारिश ने खोली नगर पालिका के कार्यों की पोल
रायबरेली – कहते हैं कि सड़के विकास का आईना होती हैं, सरकार का दावा है कि सभी सड़के गढ्ढा मुक्त की जा रही हैं, रायबरेली में भी जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के प्रयास से शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक सड़को पर बारिश के पहले पैचिंग कराकर बहुत हद तक राहत दी गयी है, मगर नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों का हाल बेहाल है।
तस्वीरों में दिख रहा पानी किसी गढ्ढे या तालाब में नहीं बल्कि सड़क पर भरा हुआ है, वह सड़क जो नगर पालिका के चेयरमैन के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर भी न हो, जी हां तस्वीर में लोग जान जोखिम में डालकर पानी से बचकर आ जा रहे हैं, मोहल्लेवासी भी इस समस्या से परेशान हैं, राहगीर रमेश ने बताया कि इस सड़क से अच्छी तो गांव की गलियां हो गयी हैं यहां तो कब गढ्ढे में गिरकर हाँथ पैर टूट जाएगा कोई भरोसा नही है, रमेश ने बताया कि वार्ड नंबर 18 न्यू बस्तेपुर रायबरेली की इस सड़क को देखकर तो यही लगता है कि इसमे चलकर जाएं या तैरकर, मोहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त वार्ड से सभासद संजय सिंह से भी इस बाबत कई बार कहा गया मगर कोई हल नहीं निकल सका और न ही नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान इस सड़क की तरफ गया है, अब लोगों को जिलाधिकारी से ही उम्मीद की आस दिख रही है। मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि मामूली बारिश में इस सड़क और निकलना मुश्किल है तो अभी पूरी बरसात बाकी है और आगे आलम क्या होगा इसका कुछ पता नहीं है?
इस बाबत नगर पालिका परिषद रायबरेली पूर्णिमा श्रीवास्तव से उनके दूरभाष नम्बर ओर सम्पर्क किया गया मगर उनसे वार्ता नहीं हो पाई।