बाहर से आने वाले लोगों के परीक्षण के बारे में पूछा तो सीएससी प्रभारी ने दीया गैर जिम्मेदाराना बयान
दीनशाह गौरा/ रायबरेली– ग्रामीण ने सीएचसी प्रभारी दीन शाह गौरा से कहा साहब, जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके मेडिकल परीक्षण और रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था है? जवाब में धड़ाधड़ बोलते हुए सीएससी प्रभारी ने कहा क्या जांच क्या रजिस्ट्रेशन यहां देख रहे हो ऐसे ही। तुम्हारे गांव के लोग हैं गांव वाले उनका देखरेख कर देंगे ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान के साथ सीएससी प्रभारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का बट्टा लगा दिया और असुरक्षा में डाल दिया सैकड़ों ग्रामीणों को। डॉक्टर साहब ने यह भी कहा हमारे यहां कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में समझा जा सकता है कि गांव पहुंच रहे परदेसी बाबू न जाने कौन सा रोग लेकर आए हो इसकी कोई स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है। लेकिन साहब है कि अपनी जिम्मेदारियों को तोड़ कर यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सब कुछ सामान्य है। इस घातक वायरस से अगर इस तरह से लड़ा जाएगा तो यकीन मानिए रिजल्ट बहुत ही घातक साबित होंगे।
अब यकीन जानिए जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के आदेशों का किस तरह से पालन किया जा रहा है उसकी भी पोल खुलती नजर आ रही है ऐसे में जिला अधिकारी को तत्काल ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।