साहब ! प्रधान के आतंक से बचा लो हमें
रायबरेली – रायबरेली में पुलिस व्यवस्था में लगातार सुधार के लिये एसपी स्वप्निल ममगैन कड़े निर्देश दे रहे हैं, लापरवाह थानेदारों को हटाया जा रहा है, मगर कहीं न कहीं कुछ मामलों में लापरवाही बरतने के कारण आम जनमानस को एसपी आफिस की चौखट पर आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है , ऐसे ही एक मामले में ग्रामीणों ने एसपी आफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए जगतपुर पुलिस हाय हाय के नारे लगाए हैं।
प्रधान पर दबंगई का आरोप
जगतपुर थाना क्षेत्र के गौरा खसपरी गांव के ग्रामीणों ने एसपी रायबरेली को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान कोकिला सिंह पर कई मामले दर्ज हैं, दलित एक्ट, 110 G आदि गम्भीर मामलों में आरोपी होने क्व बावजूद उसपर कोई कार्यवाही नही होती और आये दिन दबंगई के दम पर गांव में अनैतिक कार्यों को अंजाम देकर विवाद की स्थिति उतपन्न कर देता है, ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ आरोपो की झड़ी लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप, नारेबाजी
ग्रामीणों ने जगतपुर थाना पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान कोकिला सिंह की पड़रिया तिराहे पर स्थित बिल्डिंग में बैंक है, जिसकी सुरक्षा में हल्का सिपाही भी रहते हैं जो वहीं बैठे रहते हैं, उनके सामने ही कई बार दबंग प्रधान उनकी पिटाई कर चुका है, अगर कोई भी शिकायत लेकर जगतपुर पुलिस के पास जाता है तो उल्टे पुलिस उसी पर कार्यवाही कर देती है।
एसपी से न्याय की उम्मीद
ग्रामीणों ने कहा कि गौरा खसपरी प्रधान कोकिला सिंह अब आतंक का पर्याय बनता जा रहा है, स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नही करती इसलिए एसपी साहब का दरवाजा खटखटाया है, अब उनको जिले के पुलिस विभाग के मुखिया स्वप्निल ममगैन से न्याय की आस लगी हुई है, अब देखना यह है कि एसपी साहब जगतपुर पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोपों पर क्या कार्यवाही करते हैं?