अयोध्या। भेलसर में मरहूम मास्टर मुमताज अली की याद में आयोजित मरहूम मास्टर मुमताज अली मेमोरियल एक दिवसीय डे नाइट क्रिकेट चैलेंज कप के कार्यक्रम में हामिद अली इंटर कॉलेज रुदौली अयोध्या के मैदान में अतिथि के रूप में सपा नेता विनोद कुमार लोधी बतौर अतिथि पहुंचे।
फाइनल मैच में कुल 6 ओवरों में पहली पारी के खिलाड़ियों ने कुल 53 रन बनाए तथा द्वितीय पारी के कप्तान मोहम्मद कामरान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर मैच को जीत लिया तथा चार बाल बच भी गई।उक्त कार्यक्रम में रुदौली कोतवाली प्रभारी शशिकांत यादव,समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद शारिक सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में श्री लोधी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट मैच का चलन काफी तेजी से देश ही नहीं विदेशों में भी बड़ा है इस मैच को खेलने के लिए दूर-दूर से खिलाड़ी आए हैं।
उन्होंने रुदौली के नौजवान से कहा कि आप सभी लोग इस क्रिकेट मैच को खेलने अपनी रूचि दिखाएं और एक अच्छी टीम बनाएं जिससे कि आपकी मेहनत और लगन के कारण देश के प्रसिद्ध क्रिकेट टीम में आप का चयन हो और देश के लिए क्रिकेट मैच खेलें।
जिससे कि रुदौली विधानसभा का नाम रोशन हो।उन्होंने क्रिकेट टीम के समस्त खिलाड़ियों का स्वागत कर जीत की बधाई दी और क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने वाले हामिद अली इंटर कॉलेज रुदौली के प्रबंधक, मैनेजर और समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
- मनोज कुमार तिवारी