क्रेन गिरने से मिस्त्री की मौत, बिना सेफ्टी कवच के अधिकारी व ठेकेदार करवा रहे थे काम

204

नहर विभाग के अधिकारी या ठेकेदार होते मौजूद तो बच सकती थी मिस्त्री की जान

डलमऊ रायबरेली – क्रेन गिरने से दबकर 55 वर्षीय मिस्त्री की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंचे उपजिला अधिकारी राजेश कुमार एवं क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार ने मौके की जांच पड़ताल की।
डलमऊ कस्बे के टिकैतगंज मोहल्ला स्थित डलमऊ पंप नहर ए प्रथम सोपान पर कई वर्षों से खंडहर क्रेन पड़ी हुई थी मृतक के परिजनों ने बताया कि क्रेन को ठेकेदार के द्वारा घोसियाना नगर पंचायत लालगंज जनपद रायबरेली निवासी मोहम्मद शमी उर्फ पप्पी पुत्र मोहम्मद आलम को बुलवाकर वापस क्रेन को गैस कटर से कटवा रहे थे शाम लगभग 4:00 बजे मृतक मोहम्मद शमी गैस कटर से क्रेन को काट रहा था तभी क्रेन के कटते ही मृतक मिस्त्री के ऊपर गिर गई ट्रेन गिरने से मिस्त्री कई घंटों तक दबा रहा आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने ट्रेन के नीचे दबे मृतक के शव को बाहर निकलवाया 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया मृतक अपने पीछे बेटा मोहम्मद जावेद और दो बेटी जीनत और हिना को छोड़ गया। मृतक की पत्नी जमीला का रो रो कर बुरा हाल हो गया

परिजनों ने लगाया ठेकेदार और विभाग पर लगाया मौत का आरोप

घटना लगभग 4:00 बजे की है। घटना होने के बाद एसडीएम, सीओ और मय फोर्स के थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं लेकिन बेदर्दी का आलम तो देखिए ना तो मिस्त्री को देखने के लिए डलमऊ पंप नहर के कोई अधिकारी पहुंचते हैं और ना ही जिस ने मिस्त्री को बुलाया था वह ठेकेदार। परिजनों का कहना था कि अगर जिस व्यक्ति द्वारा बता तो मिस्त्री को ट्रेन काटने के लिए बुलाया गया था उस समय सेफ्टी कवच था और नाही मिसरी को गाइडेंस करने वाला कोई व्यक्ति मौके पर था अगर क्रेन को काटने के दौरान विभागीय अधिकारी या ठेकेदार मौजूद होते तो शायद यह घटना होने से बच सकती थी।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click