क्रेशर से उड़ने वाले प्रदूषण को शीघ्र करें निरंतरण -डी एम

19

महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में निवेशकों को जनपद में आमंत्रित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही आयोजित की जाने वाली जीबीसी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त विभागों के स्तर पर NOC निर्गत करने के दौरान ही निवेशकों से इंटेंट फाइल कराए जाएं।

कबरई स्थित क्रेशर मंडी में होने वाले प्रदूषण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पुनः आह्वान किया गया की समस्त क्रशर यूनियन डस्ट स्मोक मशीनों के माध्यम से प्रदूषण कम करने का कार्य करें। विद्युत आपूर्ति के संबंध में बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता द्वारा जानकारी प्रदान की गई की कुछ मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है 15 जनवरी के बाद विद्युत आपूर्ति में अच्छा सुधार होगा। उक्त समस्याओं के अतिरिक्त कबरई से कबरई बांध के बीच में रोड बनाने के संबंध में तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री चित्रसेन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम, व्यापार कर के उपायुक्त तथा अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उद्यमी संगठनों की तरफ से राम किशोर सिंह, भागीरथ नगाइच इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click