खुले में रखा ट्रासफार्मर, नहीं है बैरीकेडिंग

10

लालगंज रायबरेली डलमऊ प्राथमिक विद्यालय ऐहार प्रथम और खेल मैदान के बगल में लालगंज रायबरेली रोड किनारे पर एक ट्रासफार्मर खुले में रखा हुआ है।जबकि खुले में रखें ट्रासफार्मर के चारों ओर बैरीकेडिंग तक नहीं है। विद्यालय पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए हमेशा खतरा मंडराता रहता है। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। जबकि किसी बड़े हादसे के इंतजार में सोया बैठा बिजली विभाग भी ट्रांसफार्मर के चारों ओर बैरिकेडिंग नहीं करया और न नहीं विद्यालय के विभागीय जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।खुले में रखे इस ट्रांसफार्मर से आए दिन शार्ट शर्किट होती है। इसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रहे जिम्मेदार विभाग जबकि उसीके पास से बच्चों का आनाजाना लगा रहता खुले मे रखें ट्रांसफार्मर के बगल में प्राथमिक विद्यालय और खेल मैदान बना हुआ है। बिजली विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। इस सम्बंध में बिजली विभाग के जेई मुलायम यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं शिकायत मिलने पर बैरिकेडिंग कर इसे ठीक कराया जाएगा। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click