खबर का हुआ असर, खाद की दुकानों पर छापेमारी

9

एसडीएम ने इन्हौना में खाद की दुकानों से निर्धारित दर पर किसानों को बँटवाई 218 बोरी खाद

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी-जिला अधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर तिलोई के उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह ने गुरुवार को खाद की दुकानों पर छापेमारी का अभियान चलाया जिसमें फुरसतगंज ओदारी , ब्राह्मणी, साधन सहकारी समिति निगोहा ,बहादुरपुर, ,शाहमऊ , सहित इन्हौना में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी करते हुए दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए , इन्हौना में मौर्य खाद बीज भंडार , गुप्ता खाद बीज भंडार, पर स्टॉक में मौजूद यूरिया खाद को उप जिलाधिकारी ने ₹266 में वितरण करवाया जिसमें गुप्ता कृषि खाद भंडार शुकुल बाजार रोड पर 190 बोरी, तथा मौर्य खाद भंडार पर 28 बोरी यूरिया खाद निर्धारित रेट पर वितरण करवाया है, एसडीएम की इस कार्रवाई से जहां दुकानदारों में मायूसी देखने को मिली है वही किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली है, गौरतलब हो कि बुधवार को महंगे दाम पर यूरिया खाद की बिक्री किए जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रिपोर्ट टुडे ने प्रमुखतः से प्रकाशित किया था। जिसमें जिला अधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों तथा उप जिलाधिकारी तिलोई को निर्देश देकर जांच प्रक्रिया में लगाया गया था जिसमें इन्हौना पहुंचे उप जिलाधिकारी ने दुकानों का निरीक्षण किया तथा गोदाम में लगी हुई खाद को किसानों को निर्धारित मूल्य पर वितरित करवाने का निर्देश दिया, उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह ने बताया कि इन्हौना में गुप्ता कृषि खाद भंडार में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध थी दुकान का मालिक दुकान बंद करके भगा हुआ था और चोरी-छिपे महंगे दाम पर यूरिया खाद बेचने की फिराक में था मेरे द्वारा दुकान खुलवा कर दुकान में रखी 190 बोरी यूरिया खाद हल्का लेखपाल तथा इन्हौना चौकी पुलिस की देखरेख में किसानों को निर्धारित दर पर पीओएस मशीन द्वारा आधार कार्ड से यूरिया खाद बँटवाई गई है , इसी प्रकार महंगे दामों पर यूरिया खाद की बिक्री किए जाने की शिकायत पर मौर्य खाद भंडार में रखी हुई 28 बोरी यूरिया का निर्धारित मूल्य पर वितरण करवाया गया है ।

ये भी पढ़ें : –

निर्धारित मूल्य से अधिक साढे़ चार सौ में बेची जा यूरिया खाद

Click