लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के शांती नगर मोहल्ला निवासी दो श्याम भक्तों के खाटू श्याम धाम की साइकिल से यात्रा पूरी कर वापस कस्बा लौटने पर फूल मालाओं से स्वागत हुआ। सभी ने दोनों भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। मोहल्ला निवासी राजेश गुप्ता उर्फ खन्ना व उनके साथी आशू सोनी ने गत आठ मई को कस्बे से साइकिल से खाटू श्याम धाम की यात्रा प्रारंभ की। उन्होंने करीब 850 किलोमीटर की साइकिल से यात्रा की। शुक्रवार की दोपहर को दोनों वापस लौट आए। परिजनों ने बताया कि भगवदीय अनुष्ठान को पूरा करने में भगवान खाटू श्याम का आशीर्वाद उनके साथ रहा।
यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। यात्रा पूरी कर लौटे दोनों दर्शनार्थियों ने बताया कि उनकी यात्रा बेहद रोमांचित करने वाली और मंगलमय रही। रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। आशु और खन्ना के कस्बा पहुंचने पर उनके दोस्तों और परिजनों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। दोनों श्याम भक्तों ने कस्बे के बरदाही मोहल्ला के नवनिर्मित भगवान खाटू श्याम मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर हवन संपन्न कराया। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान खाटू श्याम के जयकारे लगाए। सज्जन फौजी,राजन अग्रहरि,डिंपल गुप्ता,बबली सोनकर,विजय लक्ष्मी अग्रहरि, संजय गुप्ता , आदि लोगों ने भक्तों का फूल माला से स्वागत किया।
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा
खाटू श्याम धाम की साइकिल से यात्रा कर लौटे भक्तों का हुआ स्वागत
Click