खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान, महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर

12

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न साधन सहकारी समितियों में ताले लटक रहे हैं।समितियों में खाद न होने की वजह से किसानों को खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।तहसील क्षेत्र के इन्हौना, राजाफतेहपुर, तिलोई, बहादुरपुर सहित अन्य समितियों में ताले जड़े हुए हैं।जिसके कारण किसानों को सस्ते दामों पर मिलने वाली खाद नही मिल पा रही है।क्षेत्र के राजाफतेहपुर, भीखीपुर, आनंद नगर ,तोता नगर, रुकुनपुर, इन्हौना, चिलौली, अहोरवा भवानी, शिवरतनगंज, सेमरौता सहित अन्य अंतर्गत खुली खाद की दुकाने किसानों की जेबो पर डाका डाल रहे है।खाद के साथ में सौ रुपये का जिंक लेना आवश्यक कर दिया है।जिंक न लेने पर खाद विक्रेता किसानों को खाद नही दे रहे है।जिससे किसानों के खेत में खाद नही पड़ रही है।जिससे किसानों की फसल खाद के बिना रुकी हुई है।

Click