खिलौना और प्लास्टिक की बंद दुकान में में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

125

वाराणसी: राजातालाब में बुधवार दोपहर बाद खिलौना और प्लास्टिक के वस्तुओ के विक्रेता रामआसरे गुप्ता की बंद दुकान में आग लग गई। हज़ारों के नुकसान का अनुमान है। राजातालाब के कचनार गाँव के निवासी रामआसरे अपने पैतृक मकान पर खिलौना और प्लास्टिक के वस्तुओ का दुकान चलाते हैं।

बुधवार दोपहर बाद बंद दुकान में शार्टसर्किट से आग लग गई। आग की लपटें व धुआं निकलता देख पड़ोस के मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी।

दमकल के पहुँचने के पहले स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। रामआसरे के मुताबिक कई खिलौने और प्लास्टिक की वस्तुएँ जलकर राख हो गए।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click