खीरों थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

15

रिपोर्ट- Sandeep kumar

एसओजी व पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाश का एक अन्य साथी मौके से हुआ फरार

रायबरेली जनपद खीरों थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि खीरों इंस्पेक्टर व एसओजी टीम के साथ तलाश वांछित अभियुक्त मे रवाना होकर खंडेपुर पुलिया के पास मौजूद थे की सूचना मिली की इंस्पेक्टर लालगंज की गाड़ी पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया तथा मोटरसाइकिल से निहस्था की तरफ से खीरो की तरह भाग रहे हैं। एक बदमाश गाड़ी से कूदकर भाग गया और दूसरा व्यक्ति की रास्ते मैं खंडेपुर गांव के आगे घेराबंदी की गई जिस पर सामने से आ रहे बदमाश ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया बचाव में पुलिस वालों ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।घटना करीब 11.10 रात्रि की है। घायल बदमाश को सीएचसी खीरों से जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है

जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत जीत श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुँचे और पूछताछ किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है आत्मरक्षा में पुलिस टीम की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी।

बाइट-विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली

घायल बदमाश पिंटू सिद्दीकी पुत्र रमजानी निवासी विवेक नगर मठिया थाना कोतवाली जनपद रायबरेली है तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम भूचाल सिंह उर्फ गुड्डन सिंह निवासी शहजाद पुर ऊंचाहार रायबरेली बताया जा रहा है

Click