खुशखबरी : अब जिले में बचे कुल 7 कोरोना मरीज़

90

– 8 मरीज ठीक होने के बाद मेडिकल कॉलेज से किये गए डिस्चार्ज

– एक मरीज की मृत्यु के बाद जांच में मिला था कोरोना

संदीप रिछारिया(वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। कोरोना के ख़ौफ़ के कारण चल रहे लॉक डाउन के बीच राहत भरी खबर आई है। अब जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या कुल 7 रह गयी है। इनमें तीन वो है जो जिले में घुसने के पहले बांदा में ही पकड़ लिए गए थे। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से 8 कोरोना पीड़ितों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि अभी तक जिले से 1119 सैम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे जिसमें बुधवार की शाम तक 1014 कि रिपोर्ट प्राप्त हुई। इन रिपोर्ट में कुल 16 मरीज पॉजिटिव थे।इसमे एक का परीक्षण मृत्यु उपरांत किया गया था। इनमें उपचार के बाद 8 मरीजों के निगेटिव पाए जाने के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।अब वर्तमान में कुल 7 कोरोना पीड़ितों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन सेल के द्वारा बुधवार को 37 रोगियों से बात कर उनके घर दवा पहुचाई गई।

Click