गंगा गोष्ठी विचार मंच ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

16

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

डलमऊ (रायबरेली) । कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज पखरौली डलमऊ मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं वन विभाग के कर्मियों ने भाग लिया इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रांतीय सह संचालक गंगा गोष्टी विचार मंच श्री योगेंद्र कुमार शुक्ला जी रहे। इस अवसर पर गंगा विचार मंच के प्रांतीय संयोजक श्री योगेंद्र कुमार शुक्ला ने विश्व पर्यावरण दिवस से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए तथा अन्य वक्तव्य में भी अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात पीपल , बरगद ,आंवला बेला, जामुन आदि के 10 वृक्ष वृक्षों का प्रतीकात्मक पौधरोपण किया गया तथा इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन में अनेका अनेक उपयोगी व महत्वपूर्ण व जीवन से जुड़ी हुई हर बीमारी को नष्ट करने का एक सहज उपाय ही नहीं अपितु आत्मबल के साथ-साथ एक बहुत बड़ा अंग साबित होता है वही श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस वर्ष सरकार के आदेशानुसार तहसील, ब्लॉक से लेकर ग्राम पंचायत तक पौधरोपण कर एक नया कीर्तिमान लिखा जाएगा जिससे कि इस वैश्विक महामारी को हराकर स्वच्छ सुंदर व हरियाली से गांव-गांव घर-घर सजाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव , रमेश कुमार वन दरोगा, रजनीश कुमार उप निरीक्षक, महेंद्र कुमार उप निरीक्षक, अरविंद कुमार वन उपनिरीक्षक, राकेश कुमार वनरक्षक , राम गोपाल चतुर्वेदी वनरक्षक, दिनेश चंद्र गुप्ता वनरक्षक , विजय कुमार वनरक्षक तथा अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।

Click