गगन भेदी नारों के बीच निकाली गई गणेश विसर्जन यात्रा

12

अयोध्या। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ ‘ के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए, हजारों की संख्या में भगवान श्री गणेश के भक्तगण, केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के संयोजन में निकाली गई, प्रभु श्री गणेश के विसर्जन यात्रा का मनोरम दृश्य देखते ही बन रहा था।

विसर्जन शोभा यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय समिति के , संरक्षक व नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारीगण केशव बिगुलर, जे.एन. चतुर्वेदी, सुप्रीत कपूर, रोहिताश्व चंद्र राजू, अतुल सिंह, शिवजी गौड़, डा.अखिलेश वैश्य, जनार्दन पांडेय, अखिलेश पाठक,अजय विश्वकर्मा, बजरंगी साहू, नीरज पाठक, रवीन्द्र यादव, प्रमोद जायसवाल, मुकेश श्रीवास्तव, देवेंद्र अग्रहरि, राजू जायसवाल आलोक शंकर, मुरलीधर बत्रा आदि गणमान्य बन्धु कर रहे थे।

शोभा यात्रा की प्रथम प्रतिमा के रूप में श्री सिध्दी विनायक सेवा संस्थान, दिल्ली दरवाजा मोहल्ले की श्री गणेश प्रतिमा रही, जो शोभा यात्रा के अग्रिम प्रतिमा के प्रतीक में चल रही थी।

प्रभु श्री गणेश की यह विशाल विसर्जन शोभायात्रा जमुनिया बाग में विभिन्न मोहल्ले व समितियां से आकर एकत्रित होकर क्रमवार ढंग से पंक्ति बंद होकर के एक साथ चलते हुए, चौक होते हुए रिकाबगंज चौराहे से घूम करके नियांवा से मुड़कर थाना कैंट के सामने से होते हुए, कैंट क्षेत्र में चल करके गुप्तार घाट पर विसर्जन कार्यक्रम के लिए पहुंची।

शोभा यात्रा के संपूर्ण मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का माला, फूल, पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण करके किया गया।

वहीं पूरे शोभायात्रा को गतिमान बनाए रखने में रविकांत आर्य, चंदन गुप्ता, अंकुश गुप्ता, तरुण कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव, सुनील टेकचन्दानी, राधेश्याम यादव, अभिषेक कसौधन, अवधेश अग्रहरि, अश्वनी प्रताप सिंह, मनोज तिवारी, उमाशंकर जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, दीपक गौतम, अमित कनौजिया,आर्यन रस्तोगी, पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, वासु गुप्ता, चंचल दास पुजारी, सार्थक जायसवाल, अंश गुप्ता आदि निरंतर लगे रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click