गरीबों असहायों को पहुंचाई मदद, 200 ज़रूरतमंदों को बांटी मदद

32

बांदा। वैश्विक महामारी कोरोना लाॅकडाउन के दौरान अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रदेशिक संगठन के निर्देशानुसार राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता जी द्वारा जनपद के बलखंडी नाका, धीरज नगर, इंदिरा नगर, कालू कुआं, पद्माकर चौराहा, नुनिया माहौल, छाबी तालाब, छोटी बाजार स्थानों में निशुल्क योगी मोदी खाद्यान्न राशन वितरण जरूरतमंद असहाय गरीब वृद्ध मजदूर 202 परिवारों किया गया।

इस दौरान उनके द्वारा बताया गया केंद्र कि मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार कोरोना लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इसके अतिरिक्त हम लोगों के माध्यम से निरंतर जनपद के जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनके आवास पर या फिर संबंधित पुलिस चौकी के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। हमारी टीम इस विपत्ति की घड़ी में हर उस परिवार तक पहुंचेंगे जहां खाद्यान्न राशन की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति एवं उसके परिवार का भरण पोषण मे असुविधा का सामना कर रहे हैं। खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के दौरान प्रमुख रुप से राजकुमार गुप्ता गल्ला व्यापारी निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता भैया, रविंद्र गुप्ता, शिवम सविता, अमित गुप्ता, राम सुफल साहू, रामबाबू गुप्ता, बबलू गुप्ता मनीष गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता आदि ने सहयोग किया ।

Click