तिलोई,अमेठी-हिंदुस्तान मे फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर सभी लोग चिंतित है।सभी लोग बिना भेदभाव के किसी न किसी तरह से एक दूसरे व्यक्ति की मदद कर रहे है।कहा जाता है कि जब बुरा दिन आता है तो अपने भी साथ नही देते।लेकिन इस समय देश मे फैली महामारी से लड़ने के लिए सभी लोग एक जुट नजर आ रहे है।क्षेत्र के इन्हौना चौधराना रियासत कोट से गरीबो के लिए खाद्य सामाग्री को बांटा जा रहा है।चौधरी अख्तर हुसैन,चौधरी डा.फवाद हुसैन, चौधरी दबीर,तनवीर अहमद,मो, शमीम ने जरूरत मंद लोगो को सब्जियां से लेकर राशन आदि लोगो को बांट रहे है।चौधरी डा.फवाद हुसैन ने कहा कि देश मे कोरोना जैसी महामारी आफत का जब तक अंत नही हो जाता है।सभी लोगो अपने घरो मे रहे। जरूरत के समान सभी तक पहुचता रहेगा।तो वही दूसरी और अकबरपुर फर्शी निवासी सपा युवा नेता महताब खान ने डेढ़ लाख रुपए गरीबो की मदद के लिए खर्च करने हो तैयारी कर चुके है जैसे ही प्रशासन से आदेश मिलता है।इस कार्य की शुरुआत हो जाएगी।गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले महताब खान गरीबो को खाद्य पदार्थ उनके प्रतिनिधि मनीष द्वारा पहुचाया जाता है।महताब खान गरीबो की सेवा मे हमेशा तत्पर रहे है।
मोजीम खान रिपोर्ट