महोबा , गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही श्रीनगर कस्बे सहित अन्य क्षेत्रों में पानी का संकट गहराने लगा है। कस्बे के कई मोहल्ले में पानी का जल स्तर नीचे जाने से नलों ने पानी देना बंद कर दिया है जिससे कस्बा वासियों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी की समस्या के निदान की मांग की है। गर्मी का मौसम शुरू होते है श्रीनगर कस्बे के दाऊपुरा व बास पहाड़िया मोहल्ले में पानी की समस्या शुरू हो गई है मुह्हले के अधिकतर नालों ने पानी देना बंद कर दिया है। दाऊपुरा में नल खराब होने से ग्रामीणों को दूर दराज से पानी भरकर के लाना पड़ रहा है।
ग्रामीण प्रेमचंद तिवारी , अभिषेक तिवारी , बाबू सेन, संतोष घोष, पवन सेन ने बताया कि मोहल्ले का नल खराब हो गया है जिससे गांव के बाहर स्थित नल से पानी लाना पड़ रहा है नल खराब होने की जानकारी ग्राम पंचायत सचिव को दे दी है लेकिन अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। समाजसेवी प्रेमचंद तिवारी ने कस्बे में पानी टैंकर चलवाने की मांग की है ग्राम प्रधान आशीष राजपूत का कहना है कि नल खराब की जानकारी मिली है तुरंत नल मिस्त्री को भेजकर सही करवाया जाएगा।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही हेंडपंपों ने दिया जवाब, पानी की किल्लत से जुझ रहे ग्रामीण
Click