गांधी जयंती पर अपनी अमेठी को दीदी स्मृति ने दी सौगात, किया सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों का लोकार्पण

14

रिपोर्ट – विकास जैन

अमेठी : गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर दीदी स्मृति इरानी महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार, सांसद अमेठी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को कई सौगात दिए। जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के हलियापुर में लोगाें को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विद्युत चलित चाक प्रदान किए तो बहादुरपुर, मुसाफिरखाना, जामो व गौरीगंज में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों को लोकार्पण किया। दीदी ने गांधी जयंती पर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहाकि कोराेना काल में मेरी अमेठी के लोगों जिस जागरूकता के साथ कायदे-कानून का पालन किया। उसकी जितनी तारीफ की जाय कम है। आपदा के दौर में स्वास्थ्य, पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर लोगों ने संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एकजुट होकर काम किया है। आगे भी हमारी एकजुटता कायम रहेगी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिध विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी गौरीगंज के रामपुर कुड़वा में पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। बहादुरपुर ब्लॉक के सराय महेशा, मुसाफिरखाना के कोछित व जामो के राजामऊ में बने सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। दीदी ने जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के हलियापुर में दो स्वयं सहायता समूहों के 20 कुंभकारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विद्युत चलित चाक एवं दो क्ले ब्लजर मशीन उत्थान सेवा संस्थान की ओर से वितरित करवाया है।

Click