चित्रकूट। जिला अधिकारी शेषमणि पांडे तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम कलेक्ट्रेट में गूगल मीट के माध्यम से कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में ग्राम निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ वार्ता की गई।
जिलाधिकारी ने ग्राम निगरानी समितियों के सदस्यों से कहा कि आप लोग गांव में जाकर कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में लोगों के मध्य जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें प्रवासी श्रमिकों के घरों में होम क्वॉरेंटाइन का बोर्ड अवश्य लगा रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताएं तथा मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथों को धूलने आदि की भी जानकारी दे। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि प्रवासियों का शत-प्रतिशत जॉब कार्ड बनवाएं ताकि उन्हें मनरेगा योजना से रोजगार मिल सके ग्राम पंचायत स्तर पर जो भी कार्य कराए जाएं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। प्रवासियों के स्वास्थ्य का नियमित रूप से देखभाल किया जाए गांव में प्रवासियों का स्वास्थ्य अच्छा रहे किसी को स्वास्थ संबंधी कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए अगर कोई समस्या आए तो अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल गए हैं जहां पर लोगों के स्वास्थ्य का समुचित उपचार कराया जा रहा है तथा गंभीर रूप से बीमार प्रवासियों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल में उपचार कराया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगरानी समिति के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल के कंट्रोल रूम का नंबर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए प्रवासियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसकी सूचना अधिकारियों को उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहनों का सचिव लेखपाल विद्यालय के अध्यापकों का यथा आवश्यक सहयोग लिया जाए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए कि बहुत अधिक जरूरत होने पर ही अपने घरों से बाहर जाएं लोग मास्क एवं गमछा से नाक व मुंह को ढक कर ही बाहर निकले महिलाएं अपने आंचल से नाक मुका को ढककर निकले दो मीटर की सामाजिक दूरी का पालन शत-प्रतिशत किया जाए किसी व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित बीमारी के संबंध में जानकारी होने पर जिला अस्पताल के कंट्रोल रूम में तत्काल सूचना दी जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बताया गया कि सभी गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों तथा बच्चों को पोषाहार का वितरण कराया जा रहा है। निगरानी समिति के लोगों से कहा है कि पूरे मनोयोग से सबको साथ लेकर गांव में जाकर कैसे खुद को बचाएं और कैसे दूसरों को बचाएं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाए। ग्राम प्रधानों से कहा कि राशन की दुकानों से जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न मिले कोटेदार लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करें जिनका राशन कार्ड अभी नहीं बना है उनके राशन कार्ड बनवाया जाए किसी का शोषण नहीं होना चाहिए सब लोग भाईचारे की भावना से रहकर गांव में कार्य करें एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बने । कोविड-19 के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिनके पास है एंड्राइड फोन है वह आयुष कवच ऐप एवं आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड अवश्य करें इस संबंध में लोगों को जानकारी भी दी जाए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडे,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह, मानिकपुर राजेश नायक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।