आधा सैकडा किसान क्रय केन्द्र के बाहर गेहूं लेकर डाले हैं डेरा
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। बेलाताल का पीसीएफ क्रय केंद्र गोदाम हाउसफुल हो जाने के कारण गेहूं खरीद बंद हो गई है। दूसरी ओर आधा सैकडा से अधिक किसान क्रय केन्द्र के बाहर अपना जिंस लिए डेरा डाले हैं।
बेलाताल स्टेशन रोड पर पीसीएफ का गेहूं क्रय केन्द्र है। क्रय केन्द्र का गोदाम पैक हो चुका है जिस कारण उसमें माल रखने की जगह नहीं बची है। केन्द्र के बाहर अधिकारियों ने गेहूं खरीद बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया है।
गेहूं खरीद बंद होने से किसानों की परेशानी बढ गई हैं। केन्द्र के बाहर आधा सैकडा से अधिक ट्रैक्टर गेहूं लदे हुए खड़े हुए हैं।
बेलाताल से आधा सैकडा से अधिक गांव जुडे हुए हैं अधिकतर गांवों के किसान यहीं खरीदफरोख्त करने आते हैं ऐसे में इस तरह की अव्यवस्था से किसानों में भारी रोष व्याप्त है।