जगतपुर, रायबरेली
ब्लॉक जगतपुर के पूरे कुमेदान के पुरवा गांव में लगा प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का शिविर। जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही सुविधाओं को आमजनमानस के हाथों में पहुंचाने का कार्य जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. मनोज शुक्ला के सफल नेतृत्व में टीम अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता विकास सिंह, आरिफ रायनी, कुलदीप तिवारी के साथ ही आशा और आंगनबाड़ियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।ग्रामीणों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और कार्ड बनवाया। श्री विकास सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है। 10 मार्च से प्रारंभ होकर 31 अप्रैल तक निरंतर कार्ड बनाने का कार्यक्रम चलता रहेगा और ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों में कैंप लगाकर कार्ड बनाने का कार्य निशुल्क रूप से किया जाएगा साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाएगा कोई लाभार्थी छूटने नहीं पाए।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट